उत्तरकाशी व पौड़ी जिले में पांच मौतें,लापता की तलाश जारी

धराली में मृतकों की संख्या बढ़कर छह, 15 लापता

पौड़ी जिले में तीन महिलाओं की मौत, पांच मजदूर बहे

आपदा- पौड़ी-पाबो-पैठाणी सडक मार्ग बाधित

अविकल उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी/पौड़ी। धराली में  सेना, आईटीबीपी, एन०डी०आर०एफ० व अन्य की संयुक्त रैस्क्यू टीम ने मलबे से दो शव निकाले है। एक शव की  पहचान हो गयी है जबकि अन्य की पहचान बाकी है । धराली में लापता  15 लोगों की तलाश जारी है। धराली आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।

उधर,
पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में दो महिलाओं के मलबे में दब गयी थी।   एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, दूसरी महिला की तलाश की जा रही है।
साथ ही थलीसैंण तहसील के बाँकुड़ा गांव में 5 नेपाली मजदूरों के बहने की सूचना है, उनकी तलाश जारी है।

पौड़ी जिले के पाबौ के कलगाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ से टूटा पुल

उपजिलाधिकारी थलीसैंण ने बताया कि ग्राम कोटा में गौशाला के समीप भूस्खलन होने पर रामेश्वरी देवी, पत्नी बालम सिंह, उम्र 65 वर्ष की मलबे में दब जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी  

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पाबौ के कलगाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूटे पुल के लिए बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री दी जा रही है।

NH – 309 अन्तर्गत पौड़ी-पाबों-पैठाणी मार्ग पर कलगढ़ी के पास भारी वर्षा के कारण पौड़ी-रामनगर मुख्य मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे मुख्य सड़क मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है।


पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं यात्रा से पूर्व स्थानीय प्रशासन या पुलिस से मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
संबंधित विभाग द्वारा मार्ग बहाली हेतु कार्य जारी है।

पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान एवं कुछ लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए  तीन दिशाओं – चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

पीड़ितों के संग सीएम धामी

सीएम ने कहा कि अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

Pls clik

उत्तरकाशी-धराली आपदा पर सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *