भाभा एटॉमिक एनर्जी सेंटर की रेडियोएक्टिव डिवाइस की खरीद फरोख्त में पांच लोग गिरफ्तार

सनसनी- पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी  के आवास पर हो रही थी रेडियोएक्टिव डिवाइस व बॉक्स की खरीद फरोख्त

नरोरा एटॉमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी  रिस्पांस टीम ने जांच की

जांच के लिए बरामद डिवाइस को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर भेजा जाएगा

अविकल थपलियाल

देहरादून। मुम्बई के भाभा एटॉमिक एनर्जी सेंटर से चुराए गए रेडियोएक्टिव डिवाइस के साथ पांच लोगों की गिरफ्तारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरे मामले को आतंकी नेटवर्क से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन के आवास पर हो रही  रेडियोएक्टिव डिवाइस की खरीद फरोख्त से पूरा मामला और भी गम्भीर हो गया है।

हालांकि, दून पहुंची नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने जांच में रेडियो एक्टिव पदार्थ के बजाय कोई केमिकल होने की पुष्टि की है। आगे की जांच के लिए बरामद डिवाइस को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा जा रहा है।

संदिग्ध रेडियो एक्टिव डिवाइस की चोरी और खरीद फरोख्त से जुड़े हाई प्रोफाइल मामले में आगरा, दिल्ली व मध्य प्रदेश से जुड़े पांच लोगों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि जिस पूर्व आयकर कमिश्नर श्वेताभ सुमन के फ्लैट से यह गिरफ्तारी की गई वह आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जेल जा चुका है।

थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रुक एण्ड वुड्स सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आए हैं, जो संभवतः अपने साथ रेडियोएक्टिव पदार्थ और अन्य सामग्री लेकर आए हैं। सूचना के अनुसार, ये लोग उक्त डिवाइस की खरीद-फरोख्त की बात कर रहे थे। सूचना मिलते ही थाना राजपुर की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर पांच व्यक्तियों के पास से एक डिवाइस बरामद की, जिस पर लिखा था “Radiography Camera Manufactured By – Board Of Radiation And Isotope Technology, Government Of India, Department Of Atomic Energy, BARC/BRIT Vashi Complex, Sector 20, Vashi, Navi Mumbai”। इसके साथ ही एक काले रंग का बॉक्स भी मिला, जिसमें रेडियोएक्टिव पावर आर्टिकल होने और उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई।

पूछताछ में तबरेज आलम ने बताया कि उसने इस डिवाइस को 10-11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदा था। वह आज आगरा निवासी सुमित पाठक से इस डिवाइस की खरीद-फरोख्त की बात करने देहरादून आया था।

दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ अन्य लोगों के नाम भी इस संबंध में सामने आए हैं, जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

पुलिस ने रेडिएशन फैलने की संभावना को देखते हुए उपकरण वाले कमरे को सील कर दिया और मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने अपने उपकरणों से डिवाइस की जांच की और उसमें रेडियोएक्टिव तत्व होने की संभावना जताई।

इसके बाद, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर को सूचित किया गया, जिससे नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची।

रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने लगभग 3-4 घंटे तक डिवाइस का परीक्षण किया और प्रथम दृष्टया उसमें रेडियोएक्टिव पदार्थ न होने की पुष्टि की।  लेकिन उसमें कुछ अन्य केमिकल मौजूद होने का संकेत मिला। टीम ने डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर भेजने की बात कही।

एसएसपी यजय सिंह ने बताया कि मौके पर बरामद डिवाइस के संबंध में थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करेगी। आतंकवादियों के एंगल से भी जांच की दिशा आगे बढ़ रही है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम –

    सुमित पाठक, निवासी बी-8 विजयनगर, आगरा, हाल निवासी फ्लैट नं. 202, आधार अपार्टमेंट, नगला बघेल, दयाल बाग, न्यू आगरा, उत्तर प्रदेश
    तबरेज आलम, निवासी रिढी ताजपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
    सरवर हुसैन, निवासी 153 मोहन गार्डन, उत्तम नगर, थाना रनौला, नई दिल्ली
    जैद अली, निवासी बडोवाली मस्जिद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश
    अभिषेक जैन, निवासी बी-607 टॉप रेजिडेंसी, नियर मित्तल कॉलेज, थाना करोल, भोपाल, मध्य प्रदेश

Pls clik- दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर उठा तूफान

दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर का निर्माण धामी सरकार नहीं करवा रही- भाजपा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *