फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा- आयोग के अध्यक्ष जिलों में देखेंगे सुरक्षा व्यवस्था

2 जून से 6 जून तक जिलों में चलेगा बैठकों का दौर

5 जून को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रवेश पत्र

11 जून को आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरु

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा भर्ती परीक्षा 11 जून, 2023 को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 5 जून, 2023 को अपलोड किए जायेंगे। अभ्यर्थी 5 जून, 2023 के बाद कभी भी प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

11 जून को होने वाली इस परीक्षा की तैयारी के लिए आयोग अध्यक्ष जी०एस० मर्तोलिया ने गुरुवार को आयोग कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में आयोग के सदस्य, सचिव, पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उप सचिव गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन, प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय, मुख्य कोषाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

वन दरोगा परीक्षा गत वर्ष सेंधमारी की शिकायत मिलने के बाद रद्द कर दी गई थी। अब 11 जून, 2023 को यह परीक्षा दुबारा हो रही है और इसमें केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्हेंने पिछली रद्द परीक्षा में हिस्सा लिया था।

बैठक में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास, होटलों, बस एवं रेलवे स्टेशनों पर निगरानी, परीक्षा केन्द्रों में तलाशी हेतु पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती, गोपनीय समग्री की सुरक्षा व्यवस्था, बायोमैट्रिक उपस्थिति तथा जैमर की क्रियाविधि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

इससे पहले आयोग के अध्यक्ष ने उत्तरकाशी और आज हरिद्वार में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग की आगामी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अध्यक्ष द्वारा 2 जून को उधमसिंहनगर, 4 जून को चम्पावत, 5 जून को पिथौरागढ़ तथा 6 जून को बागेश्वर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जायेंगी। इसी क्रम में 6 जून को आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल भी जनपद पौड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, काला बाल पेन व फोटोयुक्त आई०डी० अवश्य लेकर आयें प्रवेश पत्र में उल्लिखित निर्धारित समय सीमा के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *