हरिद्वार खड़खड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
पुत्र ऋषभ ने दी मुखाग्नि
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। वन विभाग में डीएसएम के पद पर कार्य कर चुके 67 वर्षीय दिनेश उनियाल का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट में उनका उपचार चल रहा था, जबकि पिछले दस दिनों से वे आरोग्य धाम अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्वर्गीय उनियाल अपने पीछे धर्मपत्नी उषा धस्माना उनियाल, पुत्र ऋषभ (इंजीनियर, ओएनजीसी), पुत्रवधु (इंजीनियर, ओएनजीसी), पोती तथा पुत्री डॉ. रितिका उनियाल (मनोवैज्ञानिक, वेल्हम्स स्कूल) को छोड़ गए हैं।
उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर हुआ, जहां उनके पुत्र ऋषभ ने उन्हें मुखाग्नि दी।

