मलारी गांव में टूटा बर्फ का पहाड़, देखें वीडियो
अविकल उत्तराखण्ड/सुरेंद्र
सीमांत मलारी गांव /चमोली। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के भारत चीन सीमा स्थित मलारी गांव में एवलांच आने से सनसनी मच गई। चूंकि जाड़ों में सीमांत मलारी गांव के लोग अपेक्षाकृत कम ठंडे इलाके में आ जाते हैं। लिहाजा, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक मलारी गांव के पास कुंती नाले में सोमवार की सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर टूट कर गिरा। ग्लेशियर टूटने से बर्फ का तूफान मलारी गांव की ओर बढ़ता दिखाई दिया। चारों तरफ बर्फ के तूफान ने कुंती नाले के आसपास की चीजों को अपने लपेटे में ले लिया।
देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/ABpCWOg_lbQ?feature=share
कुंती नाला भारत-चीन सीमा को जोडने वाली बॉर्डर सडक पर स्थित है। नुक्सान की कोई खबर नहीं है।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि बर्फबारी के दिनों में मलारी गांव में ग्रामीण निवास नही करते हैं एवलांच से बॉर्डर सडक को नुक्सान नहीं पहुंचा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245