ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का ग्राफेस्ट-25 शुरू

टैलेंट और क्रिएटिविटी का धमाकेदार संगम

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 भव्य उत्सव, जबरदस्त जोश और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। गूंजता तालियां, थिरकते कदम और झिलमिलाती रोशनी ने कैंपस को जॉय हब में तब्दील कर दिया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 की ब्लॉकबस्टर शुरुआत देर शाम हुई। इस ब्लॉकबस्टर शाम की शुरुआत सोलो सिंगिंग से हुई जिसमें कृति रस्तोगी और अभिषेक मौर्य ने अपने गीत सुनाए।

इसके बाद बीटबॉक्स श्रेणी में प्रभास सेमवाल और हिमांशु रावत ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रेप परफॉर्मेंस में पथ वर्मा और हर्षवर्धन ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
डांस कैटेगरी में प्रतिभागियों की ऊर्जा और कला ने सबका ध्यान आकर्षित किया। सोलो डांस कैटेगरी में आशिमा, कृष्ण बक्शी और शिवम भट्ट ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वही सोलो डांस क्लासिकल में देव और ईशा कार्की ने अपने भावपूर्ण अभिव्यक्ति और नृत्य कला से वातावरण को जीवंत कर दिया। ग्रुप डांस श्रेणी में देवस्थली और गोरखा पलटन ने पारंपरिक और जोश भरे नृत्य से दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरी।


इस शानदार प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया है कि स्टूडेंट ग्राफेस्ट सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं की असाधारण प्रतिभा, जोश और रचनात्मक का उत्सव है।

इस आयोजन ने छात्र-छात्राओं को अपनी कला और कौशल दिखाने, टीम स्पिरिट विकसित करने और कॉलेज जीवन को खुशी और उत्साह के साथ जीने का अवसर दिया।


ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, कुलसचिव डा. दिनेश जोशी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। पूरे ग्राउंड में हजारों छात्र-छात्राएं झूमते गाते और ग्राफेस्ट का आनंद लेते दिखाई दिए।

फिल्म महोत्सव के समापन पर मंडाण की धूम

देहरादून, 15 अक्टूबर। ग्राफिक एरा के फिल्म महोत्सव हिमप्रवाह के तीसरे दिन मंडाण का रोमांचक आयोजन किया गया। देर शाम इस समारोह में उत्तराखण्ड के लोक नृत्य और परंपरागत जागर की धूम रही। इससे पहले उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ज्वाइंट सीईओ श्री नितिन उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा हिमप्रवाह जैसे कार्यक्रम उत्तराखंड की फिल्म इंडस्टी और सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल उन्हें अपनी सांस्कतिक पहचान और इतिहास से जोड़ने में मदद करती है और राज्य की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक है।
हिमप्रवाह का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग और उत्तराखण्ड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संयोजक विपुल तिवारी के साथ मयंक झिंकवन, मोहित नेगी, अस्मिता बडोनी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल का सांस्कृतिक उत्सव
मासूमियत और प्रतिभा का जादू छाया


देहरादून।  ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे-मुन्नू ने सांस्कृतिक उत्सव में अपनी मासूमियत और प्रतिभा का जादू बिखरा। संगीत, नृत्य और नाटक से सजा यह रंगारंग उत्सव उत्साह, तालियों की गूंज और रचनात्मकता की चमक से जगमगा उठा।
आज ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल का संस्कृत उत्सव प्रिस्मौरा का आयोजन किया गया।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जो उर्जा, लगन और रचनात्मक दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के जोश उत्साह और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस सफलता के पीछे शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत और समर्पण महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है।
प्रिस्मौरा की शुरुआत एक इंस्ट्रूमेंटल बैंड परफॉर्मेंस से हुई जिसने पूरे माहौल को संगीत की मधुर तरंगों से भर दिया।

प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रामायण का मंचन कर दर्शकों को भावुक कर दिया। ग्रेड 1 और 2 के छात्र-छात्राओं ने समूह गान जबकि ग्रेड 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने वेस्टर्न समूह गान में अपनी प्रतिभा दिखाई। नृत्यमाला में जीवन के पांच तत्वों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। उत्तराखण्ड के पारंपरिक गढ़वाली नृत्य और पंजाब के जोश से भरे भांगड़ा ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने विलियम शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस के कोर्ट सीन का मंचन कर अंग्रेजी साहित्य की गहराई को जीवंत किया। योग डिस्प्ले ने संतुलन, अनुशासन और एकाग्रता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों को प्रेरित किया।


ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे मुन्नू ने यह साबित किया की प्रतिभा उम्र की मौहताज नहीं। हर प्रस्तुति में उनकी लगन आत्मविश्वास और रचनात्मकता की झलक दिखाई दी। मासूमियत से भरे छोटे बच्चों से लेकर सदे हुए वरिष्ठ छात्र-छात्राओं तक हर प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।


प्रिस्मौरा में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला, प्रो-कुलपति डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, कुल सचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य श्री राजकुमार त्रेहन समेत शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *