एक ही फर्म के तीन होटल में पकड़ी गड़बड़ी.बिक्री दिखाई कम.दो होटलों के कारोबार को छुपा कर की कर चोरी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार को एक होटल संचालक फर्म के द्वारा चलाए जा रहे तीन होटलों में छापा मारा. जांच इकाई को मिली सूचना के आधार पर मसूरी के होटल ड्राइव इन और होटल इल्बर्ट मैनोर तथा हरिद्वार के होटल लैटिट्युड पर छापा मारा गया. ये तीनों होटल एक ही कंपनी द्वारा लीज पर लेकर चलाए जा रहे थे.
जांच में पाया गया कि कंपनी ने इन तीन में से दो होटलों के कारोबार को घोषित नहीं किया गया है और कंपनी की कुल घोषित बिक्री होटलों की लीज की राशि से भी कम दिखाई गयी है. इस आधार पर अपर आयुक्त अनिल सिंह के निर्देश पर कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे तीनों होटलों पर छापा मारा गया.
आरंभिक जांच में लीज की राशि पर कर प्राप्त न होने और रेस्टोरेंट की बिक्री पर कम दर से कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. छापे के दौरान तीनों होटलों से दस्तावेज भी जब्त किए गए जिनकी पड़ताल के बाद करापवंचन का सही आकलन किया जा सकेगा.
विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि जांच इकाई को राज्य कर मुख्यालय के अपर आयुक्त आई. एस. बृजवाल से इन सभी होटलों की जांच किए जाने के निर्देश प्राप्त होने पर अन्वेषण किया गया.
जांच इकाई ने पाया कि इस मामले के अलावा राज्य के सभी मुख्य पर्यटक स्थलों पर काफी होटल या रिसॉर्ट्स प्रायः ग्यारह माह की लीज पर दिए जाते हैं और इन्हें निरंतर एक ही व्यक्ति या कंपनी द्वारा चलाए जाने के बावजूद लीज देने या लेने वाले के विवरण प्रत्येक ग्यारह माह में इसलिए बदल दिए जाते हैं जिससे विभाग की निगरानी से बचा जा सके.
होटल लीज पर देने के ज्यादातर मामलों में लीज पर देने वाले द्वारा लीज की राशि पर और लीज पर लेने वाले द्वारा होटल की बिक्री पर बनाए वाला जीएसटी अदा न किया जाना या कम अदा किया जाना और होटलों की लीज को नियमित अंतराल पर बदलकर जीएसटी पंजीयन विवरणों में उसे अपडेट न करना राज्य के होटल उद्योग में कर की चोरी का बड़ा जरिया बन चुका है. उपायुक्त ने बताया कि विभाग राज्य में ऐसे मामलों में सूचना जुटा रहा है और जल्द ही ऐसे और भी मामले प्रकाश में लाए जाएंगे..
छापे की कार्यवाही में राज्य कर उपायुक्त सौरभ तिवारी, सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत, कृष्णकांत पाण्डे, शिखा थपलियाल, राज्य कर अधिकारी अलीशा बिष्ट, मोनिका पन्त, सुधीर चंदोला और निरीक्षक संगीता बिजल्वाण शामिल थे.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245