रिखणीखाल ब्लाक में बाघ व गुलदार का आतंक जारी
अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। जिले के रिखणीखाल विकास खंड के गांव निवासी ग्रामीण महिला बिशम्बरी देवी को गुलदार ने हमला कर मार डाला। महिला रथुवाढ़ाब के नजदीक जंगल में घास लेने गयी थी।
इस घटना से इस इलाके में दहशत फैल गयी। गौरतलब है कि कार्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे इस इलाके में बाघ खुलेआम घूमने लगे हैं।

बाघों ने ग्रामीणों को निवाला भी बनाया। बाघ व गुलदार की दहशत से कई दिन स्कूल भी बन्द करने पड़े। स्थानीय विधायक दिलीप रावत सरकार से कई बार ग्रामीणों की सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं।

