सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखङा के वेतन पर रोक, प्रधानाध्यापिका निलंबित– डा0आनन्द भारद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी पौङी
अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों का निराकरण किया । इस दौरान गैरहाजिर विभागीय अधिकारी व शिक्षिका के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
1- प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक
2- श्रीमती लक्ष्मी चौहान, प्र०प्र०अ०, रा०प्रा०वि० मयालगांव विकास खण्ड पोखड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) विकास खण्ड पोखड़ा में सम्बद्ध किया जाता है ।
एतद्द्वारा आज दिनांक 17 जून 2023 को मेरें द्वारा सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों का निराकरण किया गया। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के पत्रांक / शिविर / 2315-16/ 016(3)छः/स0ज0के द्वार / 2023-24 दिनांक 13 जून 2023 द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा को विधिवत सूचना दे दी गयी थी इस पर न तो खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा स्वयं उपस्थित हुए और न ही ग्राम बगड के सेवित क्षेत्र में स्थित रा०प्रा०वि० बगड की प्रधानाध्यापक उपस्थित हुई। श्री विवेक रावत, प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा के उक्त कृत से निम्नलिखित तथ्य परिलक्षित होते है-
शासकीय कार्य में बाधा ।
जनहीत में किये गये कार्य की अनदेखी । 3. कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही ।
उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना ।
अतः उक्त के क्रम में श्री विवेक रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पोखडा / प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है । उक्त के सम्बन्ध में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण तीन प्रतियों में एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को देना सुनिश्चित करें। सन्तोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध न होने की दशा में आपके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी ।