केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में पिस्टल अभ्यास से पहले शस्त्र पूजन किया गया
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड में पहली बार होमगार्डस को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है।
शनिवार को केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो में पहली बार आयोजित पिस्टल फायरिंग अभ्यास से पूर्व विधिवत शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सभी जवानों, अधिकारी कार्मिकों ने हिस्सा लिया।
इसके बाद होमगार्ड को पिस्टल चलाना सिखाया गया। पिस्टल के साथ बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। और प्रश्नोत्तर सेशन भी रखा गया।
देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के 50 होमगार्ड्स को पिस्टल चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक जवान से 25 राउंड्स फायरिंग अभ्यास देहरादून पुलिस लाइन में कराया जायेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में होमगार्ड के लिए पहली बार 100 एमएम पिस्टल खरीदी गई है।
होमगार्डस के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने बताया कि शस्त्र अभ्यास से होमगार्ड्स की कार्यकुशलता एवं मनोबल में वृद्धि होगी।
इस मौके पर कमांडेंट केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्डस राजीव बलूनी एवं डिप्टी कॉमनडेंट जनरल होमगार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245