आई.आई.एम. इंदौर के साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एमओयू किया

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए इम्पैक्ट शुरू

एमबीए इम्पैक्ट कोर्स में कैट के 80 प्रसेंटाइल या इससे अधिक वालों को ही प्रवेश का अवसर मिलेगा

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को नई ऊंचाई से जोड़ने के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एम.बी.ए. इम्पैक्ट के रूप में एक विशेष और नया कोर्स शुरु किया है। आई.आई.एम. इंदौर इस कोर्स का कैरिकुलम और सेशन प्लान तैयार करेगा। इसके लिए आई.आई.एम. इंदौर के साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एमओयू किया है। दुनिया के टॉप बी-स्कूल के एमबीए प्रोग्राम की तर्ज पर इसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

एमबीए के इस कोर्स की शुरुआत 60 सीटों के साथ की गई है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में एमबीए होने के बावजूद इस नई तरह के एमबीए कोर्स को शुरू करने का मुख्य कारण देश और दुनिया के प्रमुख बी-स्कूल्स में संचालित एमबीए की तरह का प्रोग्राम एक विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है। इस कोर्स में दो वर्षों में ही काफी ज्यादा घंटे पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए निर्धारित किए गये हैं। यह एमबीए के मौजूदा कोर्स से बिल्कुल अलग होगा l

उन्होंने बताया कि एमबीए इम्पैक्ट कोर्स में कैट के 80 प्रसेंटाइल या इससे अधिक वालों को ही प्रवेश का अवसर मिलेगा। कैट स्कोर के साथ ही अभ्यर्थियों की कक्षा 10 से लेकर स्नातक तक की शिक्षा, कार्य अनुभव, जी.डी. और पर्सनल इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। यह एमबीए कोर्स पूरी तरह रेजिडेंशियल कोर्स है।

इस कोर्स में विदेश का इंडस्ट्रीयल टूर और आईआईएम इंदौर में कुछ दिनों के इमर्शन में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। इमर्शन में जाने वाले छात्र-छात्राओं को आईआईएम इंदौर के एक्जीक्यूटिव एल्युनिमाई का दर्जा भी प्राप्त होगा। इस कोर्स के लिए आईआईएम समेत दुनिया के प्रमुख बी-स्कूल्स में उच्च शिक्षित विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।

ग्राफिक एरा ने आईआईएम इंदौर के साथ इस कोर्स के लिए एमओयू किया है। एमओयू पर आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आईआईएम में डॉ निशिथ सिंहा और ग्राफिक एरा के पी ए आनंद भी मौजूद थे। आईआईटी रुड़की के बीटेक और एमडीआई गुरुग्राम के एमबीए पी ए आनंद को इस कोर्स का प्रभारी बनाया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *