आईएएस विनय शंकर पांडे बने गढ़वाल के कमिश्नर, देखें आदेश

टिहरी- रुद्रप्रयाग के डीएम में अदला बदली

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। नौकरशाही में फेरबदल की जारी प्रक्रिया के तहत आईएएस विनय शंकर पांडे को गढ़वाल आयुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित को टिहरी व टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है। अदला बदली की गई।

गौरतलब है कि आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार के रिटायरमेंट के बाद तीन महीने का एक्सटेंशन भी जून महीने में समाप्त हो गया।

इसके बाद हरिद्वार में डीएम रहे विनय शंकर पांडे को सीएम कार्यालय में अहम जगह दी गई। और आज पांडे को आयुक्त गढ़वाल की अहम जिम्मेदारी दी गयी।

आजकल प्रदेश में कुछ विशेष अधिकारियों को लेकर सोशल मीडिया में न्यूज़ वॉर छिड़ा हुआ है।

हाल ही में जेल की ढाई साल यात्रा कर चुके मृत्युंजय मिश्रा को अहम कुर्सी देने पर पूरे प्रदेश में बवाल खड़ा हो गया था। इसके बाद सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा।

विवादास्पद अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी देने पर सवाल उठने शुरू हो गए है। नई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *