देखें आदेश
प्रोन्नति/विज्ञप्ति
डॉ० धनंजय मोहन (भा०व०से०), उत्तराखण्ड संवर्ग (बैच वर्ष-1988), प्रमुख वन संरक्षक को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), सर्वोच्च वेतनमान, (वेतन मैट्रिक्स के स्तर-17-रु0 2,25,000) श्रेणी में प्रोन्नति करते हुए कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून के पद पर तैनात किये जाने की, श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।


