सैन्य धाम के नाम पर कांग्रेस की छाती में सांप रेंगने लगता है-गणेश जोशी

भाजपा ने शहीदों का सम्मान किया, कांग्रेस ने अपमान-सैनिक कल्याण मंत्री

सैन्य धाम निर्माण को लेकर भाजपा-कांग्रेस की जंग तेज

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब जब सैन्य धाम का जिक्र होता है। कांग्रेस की छाती में सांप रेंगने लगता है।

शनिवार को प्रेस से बातचीत में मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने सीडीएस विपिन रावत का अपमान किया था। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। भाजपा शहीदों की यादों को संजो कर रख रही है।

उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण अक्टूबर में पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस व अधिवक्ता विकेश नेगी ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर सैन्य धाम निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया था।

देखें वीडियो

हाल ही में, प्रधानमंत्री कार्यालय व सीबीआई ने विकेश नेगी की शिकायत पर मुख्य सचिव से आवश्यक कार्यवाही करने के बाबत पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद सैन्यधाम निर्माण से जुड़े मुद्दे फिर से सुर्खियों में आ गए। कांग्रेस हमलावर दिख रही है।

गौरतलब है कि इस मामले को उठाने वाले अधिवक्ता विकेश नेगी को 24 जुलाई को देहरादून से जिला बदर किया गया। जिला बदर की कार्रवाई का विभिन्न संगठन विरोध कर रहे हैं।

सैन्यधाम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून स्थित गुनियाल गांव में सैन्यधाम निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन सैन्य धाम में म्यूजियम, ऑडिटोरियम और जहां शहीदों के नाम अंकित किए जाने है, उनके निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए 15 अक्टूबर की डेडलाइन तक किसी भी हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को दिन रात कार्य कराने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।


सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा शीघ्र ही सैन्य धाम प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड का पंचम धाम सैन्य धाम प्रदेश की जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है। देश के भर के स्मारकों के अध्यन के बाद सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम में 1734 शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित की गई है।

इसके अतिरिक्त सैन्य धाम में लाइट एण्ड साउण्ड शो, म्यूजियम व ऑडिटोरियम टैंक, जहाज और 120 फीट ऊंचा तिरंगा झंडे के साथ ही अन्य सैन्य उपकरण भी रखें जाएंगे। उन्होंने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा की जाती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह का मंदिर का निर्माण सैन्य धाम में किया जा रहा है। मंत्री ने कहा देश के प्रथम सीडीएस और उत्तराखण्ड का गौरव स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम पर सैन्य धाम का मुख्य गेट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा यह सैन्य धाम शहीदों के प्रति सम्मान का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। जिससे हमारे युवा आने वाले युगों-युगों तक इन शहीदों को याद कर प्रेरणा ले सकेंगे।


इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, कार्यदायी संस्था पेयजल एमडी रणवीर सिंह चौहान, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Pls क्लिक-सैन्य धाम निर्माण विवाद

एक्सक्लूसिव- सैन्य धाम निर्माण मसले का पीएमओ व सीबीआई ने लिया संज्ञान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *