IRS ममगाईं उत्तराखण्ड के चमोली जिले के मूल निवासी.DRDO,देहरादून में भी सर्विस कर चुके हैं ममगाईं
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा के युवा अधिकारी आदित्य कुमार ममगाईं लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के एडिशनल पीएस नियुक्त किये गए हैं। भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी एस ए अंसारी की ओर से सोमवार को इस आशय के आदेश किये गए। IRS अधिकारी आदित्य कुमार ममगाईं DRDO में भी सेवाएं दे चुके हैं।
आदित्य कुमार ममगाईं 2015 बैच के आईआरएस (कस्टम्स) अधिकारी हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के सकंद गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पहली पोस्टिंग के तौर पर कानपुर में जीएसटी के सहायक आयुक्त के रूप में काम किया है। अपनी पहली पोस्टिंग में ही उन्हें उनके द्वारा किए गए कर्तव्यों के लिए मुख्य आयुक्त की प्रशंसा से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुख्यालय, नई दिल्ली में उप निदेशक के रूप में काम किया। डीआरआई सीमा शुल्क मामलों पर भारत की सर्वोच्च तस्करी विरोधी संस्था है। वह डीआरआई में अपने कार्यकाल के दौरान सीमा शुल्क धोखाधड़ी के जटिल मामलों और सोने, मुद्रा, और बड़ी मात्रा में नारकोटिक दवाओं सहित वर्जित वस्तुओं की जब्ती की जांच में शामिल थे। साथ ही दो दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
आईआरएस में चयन होने से पहले ममगाईं डीआरडीओ में वैज्ञानिक के रूप में काम किया है। वह देहरादून स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला आईआरडीई में तैनात रहे। आदित्य ने देहरादून के डीबीएस कालेज में पढ़ाई की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245