अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में तैनात आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी चीन सीमा पर शहीद हो गए। भारत-चीन सीमा पर तैनात टीकम सिंह एक विशेष अभियान में जुटे थे। इसी बीच उनके शहीद होने की।खबर आई।
उनका परिवार देहरादून के राजावाला सहसपुर में रहता है। शहीद का पार्थिव शरीर चार अप्रैल की दोपहर उनके निवास पर लाया जाएगा। यह खबर मिलते ही इलाके में मातम छा गया। लोग सांत्वना देने के लिए शहीद के घर में जुटने लगे।
मंगलवार की दोपहर अंतिम दर्शन के बाद शहीद टीकम सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के पिता सेना से रिटायर हैं।

