केदारनाथ उपचुनाव-भाजपा ने पार्टी कैडर दावेदार पर खेला दांव

केदारनाथ में आशा नौटियाल व मनोज रावत के बीच होगी टक्कर

भाजपा टिकट से वंचित ऐश्वर्या व कुलदीप खड़ी कर सकते हैं परेशानी

अविकल थपलियाल

देहरादून। बदरीनाथ व मंगलौर उपचुनाव में पार्टी कैडर से अलग व बाहरी प्रत्याशी की हार से सबक लेते हुए भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में पुरानी कार्यकत्री आशा नौटियाल को टिकट देने में ही भलाई समझी।

पार्टी ने दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत के दावे को खारिज करते हुए अपने मूल कैडर को ही नम्बर वन पर रखा।

रविवार को कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत के नाम की घोषणा के बाद भाजपा ने देर रात पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल को टिकट देकर चुनावी जंग को रोचक बना दिया।
  चूंकि, कांग्रेस में टिकट के दावेदारों में बहुत जंग नहीं छिड़ी थी। लेकिन भाजपा में शैलारानी की पुत्री ऐश्वर्या रावत व कुलदीप की दावेदारी ने भाजपा को बेचैन कर दिया था। पूर्व के दो उपचुनाव में निर्दलीय कुलदीप ने करीब 12 हजार मत लेकर सभी को चौंका दिया था। इस बार कुलदीप भाजपा से टिकट मांग रहे थे।

जबकि ऐश्वर्या रावत मां के निधन के बाद केदारनाथ इलाके में जनसम्पर्क में जुटी हुई थी। गौरतलब है कि शैलारानी रावत 2016 में कांग्रेस से बगावत कर  भाजपा में शामिल हुई थी।

बहरहाल, रविवार को केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गयी है। भाजपा के टिकट वितरण के बाद ऐश्वर्या रावत व कुलदीप को मनाना बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

केदारनाथ उपचुनाव का परिणाम दोनों दलों की भविष्य की राजनीति के लिए मुख्य पड़ाव माना जा रहा है। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा में नाराजगी व भितरघात की कहानी ज्यादा जोर शोर से उभरने की उम्मीद है।

Pls clik

केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान में उतारा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *