स्थानीय मुद्दों पर मतदाता ने तोड़ी चुप्पी,खुलकर कही मन की
देखें, आखिरी हफ्ते में भाजपा ने उतारी नेताओं की फौज
ग्राउंड जीरो से अविकल थपलियाल
गुप्तकाशी। यहां उपचुनाव में शिरकत कर रहे दलों के झंडों से बाजार अटा पड़ा है। चुनावी गर्मी फिजां में है लेकिन मौसमी ठंड ने अभी तेवर नहीं दिखाए। कई लोग हाफ शर्ट व टी शर्ट में नजर आये। उधर,भाजपा ने केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम व मंत्रियों को केदारनाथ इलाके में झोंक दिया है।
बाजार में यूकेडी प्रत्याशी का प्रचार नजर आया। निर्दलीय व स्थानीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के वोट काटने की चर्चा भी जोरों पर रही।
चौहान भोजनालय के स्वामी इस बार की यात्रा से खुश नजर नहीं आये। यात्रा डायवर्ट होने व तीर्थयात्रियों को रोके जाने से धंधे के मंदा रहने की बात जोर शोर से कही।
दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर को लेकर चली कवायद व फुलस्टाप भी चुनावी चर्चा के केंद्र में है। चंद्रापुरी में सीएम की रैली का जायजा लेने पहुंचे किशोर रावत साफ कहते हैं कि यहां महंगाई व भ्र्ष्टाचार जैसा कोई मुद्दा नहीं है। यहां सिर्फ स्थानीय लोगों के छह महीने के रोजगार पर जो चोट पहुंची वह बड़ा मुद्दा है।
किशोर रावत कहते हैं यात्रा के बाधित होने के बाद केदारधाम के लिए यात्रा खोलने में देरी हुई। और तीर्थयात्री अन्य जगह की ओर डायवर्ट कर दिए गए। वे कांग्रेस की जीत का दावा भी कर गए।
अगस्त्यमुनि में जनरल स्टोर के युवा मालिक भाजपा व कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला करार देते हैं। यात्रा डायवर्ट होने व जुलाई माह में केदारनाथ इलाके में आयी प्राकृतिक आपदा से हुई मौतों पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं। कहते हैं कि सरकारी मशीनरी ने मौतों का आंकड़ा भी छुपाया।
रैली में आये युवा मनीष गुसाईं ग्रेजुएशन तृतीय वर्ष के छात्र है। यह युवा भाजपा के विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आया। कहते हैं कि केदारनाथ के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की दिशा में काम हो रहा। और इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ही जीतेगी।
उखीमठ में पारंपरिक ऊनी वस्त्रों व खाद्य पदार्थों के स्वरोजगार से जुड़े जगत सिंह आपदा के बाद केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का श्रेय भाजपा को देते हैं।
भाजपा ने उतारी मंत्रियों की फौज
कुल मिलाकर सिल्ली से गुप्तकाशी व उखीमठ के इलाके में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आयी। मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी का बताया जा रहा है। अभी मतदान में एक हफ्ता बाकी है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत केदार इलाके की उपेक्षा समेत अन्य कई स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को लेकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं। जबकि भाजपा ने प्रचार के आखिरी मोर्चे पर मंत्रियों और नेताओं की फौज उतार दी है।
पूर्व सीएम निशंक,त्रिवेंद्र, तीरथ रावत, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री महाराज, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य,प्रेम चंद अग्रवाल,सुबोध उनियाल,गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी,महेंद्र भट्ट विधायक मुन्ना सिंह चौहान, दिलीप रावत, विनोद कंडारी व दीप्ति रावत के केदारनाथ विधानसभा में चुनावी मीटिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
कांग्रेस की ओर से गणेश गोदियाल,यशपाल आर्य, हरीश रावत समेत अन्य नेता भाजपा के मुकाबले चुनावी जंग लड़ रहे हैं।
भाजपा की मजबूत किलेबंदी से उपचुनाव के आखिरी हफ्ते में केदारघाटी में उपचुनाव की महाभारत नया रुख अखितयार करेगी।
Pls clik
सीएम धामी के दौरे से केदारनाथ उपचुनाव के मुद्दे गरमाए
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245