कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा का जनसम्पर्क अभियान जारी

विकास के नाम पर मांगा समर्थन

सतपुली। पौड़ी जिले की 09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने बुधवार को अपने चुनाव प्रचार व जनसम्पर्क अभियान के तहत ग्राम मथगांव, गूम, खडे़ती, सैलगांव, भैडगांव, नौसिन, भयांसू, थल्दा आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और गर्मजोशी से उनका समर्थन जताया।

राणा ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा। “विकास आपके सामने है और यह आप सभी के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन से ही सम्भव हुआ। मेरा मानना है कि विकास के नाम पर वोट होना चाहिए।” उन्होंने अपील की कि आगामी 28 तारीख को चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाकर उन्हें आशीर्वाद दें।

इस जनसम्पर्क अभियान में मेहरवान सिंह, परमित सिंह, सुनीता देवी, कुल भूषण, सुनीता काला, शकुन्तला नेगी, सन्तोषी देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेश रावत, प्रदीप रावत, भास्कर, हरि सिंह, दशरथ सिंह, मनोज सिंह, सरोप सिंह समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी भाग लेकर समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *