देखें, स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर सूची
डॉ मनोज बडोनी के निधन के बाद डॉ द्विवेदी बने रुद्रप्रयाग अस्पताल के सीएमएस
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में कई निदेशक/अपर निदेशक/संयुक्त निदेशक व वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला सूची जारी की गई। रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज बडोनी के आकस्मिक निधन के बाद डॉ शैलेन्द्र कुमार द्वेदी को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
देखें आदेश-
डा० मनोज बडोनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग का आकस्मिक निधन होने के फलस्वरुप अग्रिम आदेशों / शासन द्वारा तैनाती होने तक जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग के वरिष्ठतम चिकित्सक डा० शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी, रेडियोलोजिस्ट, जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग को अपने कार्य के साथ-साथ नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग का प्रभार (वित्तीय / प्रशासनिक) दिया जाता है।
इस हेतु डा० शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी को कोई द्वैत भत्ता देय नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।



इस हेतु डा० शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी को कोई द्वैत भत्ता देय नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
(सुनीता

