अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून/उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी जिले में आई धराली आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें तेज़ी से राहत और उपचार कार्यों में जुटी हैं। धराली से गंगोत्री, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ तक विशेषज्ञ डॉक्टर, एम्बुलेंस व जीवनरक्षक दवाओं के साथ मेडिकल स्टाफ 24 घंटे सक्रिय है।
शुक्रवार को हवाई सेवा से धराली से 128 यात्रियों को मातली लाया गया। स्वास्थ्य टीम ने सभी का परीक्षण किया, जिनमें 25 को प्राथमिक उपचार दिया गया और एक गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पर पहुंचे 76 यात्रियों की स्क्रीनिंग में सभी स्वस्थ पाए गए।
धराली में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघना असवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम सक्रिय है, जबकि गंगोत्री, गंगनानी, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ में भी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं। हर्षिल में 9 चिकित्साधिकारी, 3 एम्बुलेंस और 20 मेडिकल किट्स, जबकि मातली में 5 चिकित्साधिकारी, 14 चिकित्सा कर्मी और 8 एम्बुलेंस कार्यरत हैं। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती 9 मरीजों का उपचार विशेषज्ञों की देखरेख में चल रहा है।

