सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 की परीक्षा अब 16 नवम्बर को
देखें, UKSSSC परीक्षा परिणाम
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 67/उ०अ०से०च०आ०/2024 दिनांक 06 दिसम्बर 2024 के अन्तर्गत उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष तथा सूचीकार के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 22 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी।
आयोग की विज्ञप्ति संख्या परीक्षा (गोपन)-76 दिनांक 04 जून 2025 के माध्यम से अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद आयोग की विज्ञप्ति संख्या परीक्षा-34 दिनांक 05 जून 2025 के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सन्निरीक्षा 10 जून 2025 को आयोग कार्यालय में सम्पन्न हुई।

अभिलेख सन्निरीक्षा के उपरांत अर्ह अभ्यर्थियों की संस्तुति विभाग को भेजने हेतु आयोग ने श्रेष्ठताक्रम में अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची एवं सभी अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की है।

आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम पत्रांक 166/गोपन (परीक्षा)/2025-26 दिनांक 24 जुलाई 2025 के क्रम में सहकारी समितियाँ, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) (विज्ञापन संख्या 71) के 45 पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा अब 05 अक्टूबर 2025 के स्थान पर 16 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।
(डॉ. शिव कुमार बरनवाल, सचिव, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)

