पंचायत मंत्री महाराज ने कहा, “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” आवेदन की तिथि एक महीने बढ़ाई जाए
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” आवेदन की तिथि को एक माह और बढ़ाने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 से 01 माह और बढ़ाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि फंक्शनल मर्जर को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के कारण “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के कई आवश्यक दस्तावेज जो पंचायत विभाग के माध्यम से बनाए जाते हैं उनके न बनने से वह आवेदन नहीं कर पा रहे थे।
अब चूंकि पंचायत मंत्री महाराज के दखल के बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है इसलिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि जो कि 31 जनवरी 2023 थी उसे एक माह अतिरिक्त बढाये जाने को कहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245