देखें, प्रोन्नत कर्मी व अधिकारियों की सूची
अविकल थपलियाल
देहरादून। नवरात्र में स्वास्थ्य विभाग में बम्पर प्रमोशन किये गए । 67 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन किया गया है। इसके अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक पद पर भी प्रोन्नत किया गया है।
शनिवार को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक तक 67 पदों की पदोन्नति एवं तैनाती के साथ प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसके अतिरिक्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी: 01 पद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी: 02 पद, प्रशासनिक अधिकारी: 21 पद, प्रधान सहायक: 32 पद व वरिष्ठ सहायक के 67 पदों पर प्रमोशन किये गए।
उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रजनी रावत ने स्वास्थ्य मंत्री, सचिव व सहयोगियों का आभार जताया।
देखें आदेश-
एतद्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागान्तर्गत लिपिक संवर्ग में वेतनमान रू0 21700-69100 वेतन लेवल-3 के पद पर मौलिक रूप से कार्यरत कनिष्ठ सहायक को विभागीय चयन/पदोन्नति समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त वरिष्ठ सहायक के वेतनमान 29200-92300 वेतन लेवल-5 के रिक्त पद पर कॉलम संख्या-4 में अंकित नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति किये जाने की स्वीकृति प्रदान की।



पदोन्नति प्रक्रिया की ऐतिहासिक सफलता
रजनी रावत, प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से समस्त साथियों एवं सभी जनपदीय कार्यकारिणियों को उनके निरंतर सहयोग व समर्पण हेतु हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया। साथ ही, सभी पदोन्नत साथियों को उनके नए पद एवं नई तैनाती की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
कहा कि, आप सभी के अथक प्रयासों, संगठित समर्थन एवं उचित दबाव के परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश के स्पष्ट निर्देशों के तहत महानिदेशालय प्रशासन ने पदोन्नति प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उन्होंने प्रभारी महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा का भी विशेष आभार जताया।
कार्मिक अनुभाग-3 का विशेष योगदान
लिपिक संवर्ग के लिए गठित कार्मिक अनुभाग-3 के उन सभी कर्मियों का भी हृदय से धन्यवाद किया। जिन्होंने एक वर्ष तक सतत मेहनत से समस्त सूचनाएं नये सिरे से तैयार कीं। यह कार्य उस स्थिति में किया गया जब पूर्व में विभागीय कंप्यूटर डाटा डिलीट हो चुका था। उनके प्रयासों से मात्र एक माह में पाँच स्तरीय डीपीसी पूर्ण हो सकी।
इस उपलब्धि में विशेष योगदान के लिए भरत नेगी, सरिता भंडारी और सचिन मिश्रा को संगठन की ओर से विशेष श्रेय दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह संगठन की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। भविष्य में संगठन का उद्देश्य रहेगा कि कोई भी पद रिक्त न रहे और सभी पदोन्नतियाँ समयबद्ध रूप से संपन्न हों।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245