पटवारी भर्ती पेपर लीक के बाद लोक सेवा आयोग ने उठाये कुछ सख्त कदम
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। पटवारी भर्ती पेपर लीक के बाद सतर्क हुए लोक सेवा आयोग ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। आयोग परिसर में पुलिस व खुफिया तंत्र की मौजूदगी के बीच नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार किये जा रहे हैं। साथ ही जारी चयन परीक्षाओं से जुड़ी आंतरिक रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बाद पुलिस की जॉच परिणाम के बाद आयोग परीक्षाओं के बाबत निर्णय लेगा।
गौरतलब है पेपर लीक के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए पीसीएस मुख्य एग्जाम समेत अन्य भर्ती पेपर की नयी डेट तय की है। और नये सिरे से क्वेश्चन बैंक बनाये जा रहे है।
पेपर लीक होने के बाद प्रतिष्ठित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की काफी फजीहत हो रही है। बेरोजगार अभ्यर्थी व राजनीतिक दल सड़कों पर उतरे हुए हैं।
आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट हूबहू
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के मा० अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा आज दिनांक 19 जनवरी, 2023 को अवगत कराया है कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत निम्न आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं:-
- आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात की गई है। परिसर में पुलिस / ईण्टेलीजेन्स विभाग द्वारा स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त टीम द्वारा नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं तथा उक्त के आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी / लेखपाल परीक्षा -2022 को 12 फरवरी, 2022, पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा – 2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
- वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जाँच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है। आयोग द्वारा उक्त आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर समग्र विचारोपरान्त अग्रेतर निर्णय लिया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245