दुर्घटना के चौथे दिन धारी देवी के क्षेत्र तक चला खोजबीन अभियान
अविकल उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता 20 लोगों का चौथे दिन भी पता नहीं चल पाया। भूस्खलन की घटना में 20 से अधिक लोग मलबे में दब गए या फिर उफनती नदी में बह गए।
SDRF व पुलिस प्रशासन के जारी बचाव कार्य में अभी तक 3 शव मिलने की पुष्टि हुई। भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही है।
घटना स्थल व नदी के किनारे जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे के जरिये भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बचाव टीम ने सोमवार को धारी देवी, खांकरा, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, कुंड बैराज आदि स्थानों में सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों मे सर्च रेस्क्यू व खोजबीन कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है और न ही किसी लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल पाया है।
सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा जिला प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य किया जा रहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245