अब बीएचएमएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में गड़बड़ी की आशंका जतायी

बेरोजगार संघ ने कहा बीएचएमएस भर्ती इंटरव्यू की हो वीडियो रिकॉर्डिंग

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद एवं यूनानी) के पदों के चयन में हुई धांधली पर बेरोजगार संघ का विरोध जारी। मंत्री पुत्री के चयन पर उठ रहे सवाल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बेरोजगार संघ ने 4 अगस्त को होने वाले बीएचएमएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में भी गड़बड़ी की आशंका जताई है। उत्तराखण्ड सेवा चिकित्सा चयन बोर्ड की सचिव को सौंपे ज्ञापन में इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की मांग की है।

बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० डी०एस० रावत की अनुपस्थिति में सचिव गरिमा रौंकली को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में कहागया है कि 4 अगस्त से बीएचएमएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में भी गड़बड़ी होने की प्रबल संभावनाएं हैं। इसलिए अभ्यर्थियों का जो साक्षात्कार किया जाना है उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी बहुत आवश्यक है।

रिकॉर्डिंग न किये जाने की स्थिति में साक्षात्कार प्रक्रिया का प्रभावित होना निश्चित है। चूँकि प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने विभिन्न मंचों से संबोधन दिये गये हैं । अतः एक पारदर्शी एवं स्वस्थ प्रतियोगी प्रणाली हेतु यह आवश्यक है कि पूरी साक्षात्कार प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो ।

साक्षात्कार पैनल व अभ्यर्थियों के मध्य हुए सवाल जवाब की रिकार्डिंग हो । रिकॉर्डिंग न किये जाने की स्थिति में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन और बोर्ड की होगी ।

ज्ञापन देने वालों में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं अखिल तोमर मौजूद थे।

इससे पूर्व, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार उत्तराखंड चिकित्सा बोर्ड द्वारा चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद एवं यूनानी) के पदों के चयन में हुई धांधली को लेकर घेराव भी किया। और कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री की बेटी के कम अंक आने पर भी चयन किया गया।

Pls-यह भी पढ़ें, चिकित्साधिकारियों के चयन में धांधली

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा बोर्ड के अध्यक्ष का घेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *