अब उत्तराखण्ड पुलिस ‘साइबर कमांडो ऑफ द मंथ’ अवार्ड भी देगी

एसटीएफ  50 टॉप क्रिमिनल पर रखेगा निगरानी

विभिन्न जनपदों की साइबर सेल में नियुक्त 100 कर्मचारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों पर विशेष निगाह रखेगी। आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को ‘राज्य साइबर कंमाडो’ पुरुस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा।

शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ/एडीटीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो के लिये भी प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार देते हुए यह बात कही।

हाल ही में एसटीएफ ने 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों को  नये- नये साइबर तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया ।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक  वी. मुरुगेशन,पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ  सैन्थिल अबूदाई कृष्णराज एस.  एंव  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।

बीते दिनों साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों द्वारा स्थानीय जनता से म्युचुअल फंड के नाम पर करीब 93 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को बंगलौर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में 56 अभियोग विभिन्न राज्यो में पंजीकृत है । 

एक अन्य प्रकरण में साइबर अपराधियों ने स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों (Mc Donald’s, KFC आदि) से बताते हुये कम्पनी की फ्रैन्चाइजी देने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन अभियुक्तों को बिहार से गिरफ्तार किया। cyber commondo

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *