Home stay- नैनीताल जिले के चयनित होम स्टे में रात्रि प्रवास करेंगे अधिकारी

इससे होम स्टे और स्थानीय खान पान का प्रचार प्रसार भी हो सकेगा। प्रवास के दौरान आने वाले व्यय का वहन विभागीय अधिकारी करेंगे

अविकल उत्तराखण्ड

नैनीताल। जनपद नैनीताल के चयनित ग्राम में विकास को गति देने के उद्देश्य से अधिकारी होम स्टे में रात्रि निवास करेंगे।धरातल पर उतर कर अधिकारी गण कार्य करेंगे तो न केवल उन्हें जमीनी हकीकत का ज्ञान होगा बल्कि ग्रामीण आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा।

वर्तमान में जनपद नैनीताल में पर्यटन विभाग की दीन दयाल होम स्टे योजना से पारंपरिक शैली में निर्मित होम स्टे भी हैं। लाइन डिपार्टमेंट जिसमे मुख्यतः उद्यान ,कृषि,समाज कल्याण ,युवा कल्याण ,पर्यटन ,अर्थ संख्या,जल संस्थान,डेयरी,पशुपालन,सहकारिता,सेवायोजन,पंचायती राज ,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,संबंधित खंड विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।


विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की ध्वजवाहक योजनाओं से स्थानीय निवासियों को परिचय भी कराया जायेगा।शासन द्वारा प्रायोजित योजनांतर्गत, जनपद में होर्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान में रामगढ़ फॉर्म में ऑर्चर्ड और नर्सरी के विकास के बाद कैफे और कॉटेज के कार्य का निर्माण गतिमान है जिससे इस क्षेत्र में नई इकोनॉमी का विकास होगा ।

इसी तर्ज पर ग्राम प्रवास के दौरान चयनित ग्राम में एप्पल प्लांटेशन और कीवी प्लांटेशन की योजना का क्रियान्यवन उद्यान विभाग द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

Officers will stay overnight in selected home stay of Nainital district  ,


अन्य विभागों द्वारा भी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु प्रेरणा मिलेगी साथ ही होम स्टे और स्थानीय खान पान का प्रचार प्रसार भी हो सकेगा। प्रवास के दौरान आने वाले व्यय का वहन विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वतः किया जायेगा जिससे होम स्टे सचलकों को सीधे लाभ पहुंचेगा व उनकी आर्थिकी में वृद्धि हो सकेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *