सम्बद्ध चिकित्साधिकारियों के रोके गये वेतन निकालने के आदेश जारी

लेकिन डॉ राजेश अडाना समेत चार चिकित्साधिकारियों के वेतन आहरण के बाबत शासन से अनुमति मांगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सम्बद्ध चिकित्साधिकारियों के वेतन आहरण के बाबत निदेशक डॉ अरुण त्रिपाठी ने नया आदेश जारी किया है।

बीते दिसंबर माह में अटैचमेंट खत्म होने बाद मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने वाले चिकित्सकों के वेतन निकालने के आदेश किये गए हैं। जबकि अटैचमेंट खत्म होने बाद मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले चिकित्साधिकारियों के वेतन के मुद्दे पर शासन से अनुमति मांगी है।

उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र संख्या 1107/XL-1/2022-175/2010 T.C-5 दिनाक 30 मई, 2022 एवं निदेशालय के पत्र संख्या 4923-27 / जी-125/2022-23 / अधि०, दिनांक 17 अगस्त 2022 सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग व होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें विभाग के अन्तर्गत मूल तैनाती स्थान अन्यत्र सम्बद्ध चिकित्साधिकारी / फार्मेसिस्ट / स्टाफ नर्स व पंचकर्म सहायक संवर्ग के कार्मिकों को अन्यत्र चिकित्सालय / जनपदीय कार्यालय / उत्तराखण्ड आयर्वेद विश्वविद्यालय में शासन / निदेशालय / जिला स्तर से सम्बद्ध कार्मिकों (राजभवन, मा० मुख्यमंत्री कार्यालय / आवास में सम्बद्ध कार्मिको को छोड़कर) उपरोक्त संवर्ग के समस्त कार्मिकों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में समस्त जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को सम्बद्ध कार्मिको के मूल तैनाती सथान पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त ही उनके वेतन आदि आहरित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। लेकिन विश्वविद्यालय में सम्बद्ध चिकित्साधिकारियों के द्वारा उक्त का अनुपालन यथासमय नही किया गया। शासन के कार्यालय ज्ञाप / नोटिस संख्या 2659/XL-1 / 2022-175/2010. टी०सी०, दिनांक 23.12.2022 एवं निदेशालय के पत्र संख्या 10020-29 / जी-125 / 2022-23 / अधि0 दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 के द्वारा सम्बद्ध कार्मिकों को 24 घण्टे के भीतर अपनी मूल तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश प्रदान किये गये।

उक्त के अनुपालन में डा० सुबेकशील कुलश्रेष्ठ, चिकित्साधिकारी, रा०आ०चि०, बगवान, टिहरी गढ़वाल, डा० राजेश कुमार अदाना, चिकित्साधिकारी, रा०आ०चि०, जसपुरखाल, पौडी गढवाल, डा० सतीश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी, रा०आ०चि०, कुणजखाल, पौड़ी गढ़वाल, डा० विवेक वर्मा, चिकित्साधिकारी, रा०आ०चि०, पोखरी चलणस्यू, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा यथासमय योगदान / कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया। फलस्वरूप उक्त चिकित्साधिकारियों के वेतनादि के भुगतान के सम्बन्ध में शासकीय अनुमति अपेक्षित है।

अतः उक्त 04. चिकित्साधिकारियों के के अतिरिक्त जिन कार्मिको/ चिकित्साधिकारियों के द्वारा अपनी मूल तैनाती स्थान पर ग्रहण कर लिया गया है, का अवरूद्ध अवधि का वेतन नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *