विजयी प्रतिभागी पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान व ट्रॉफी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। पुलिस कर्मियों को मानवाधिकार के प्रति संवेदनशील एवं जागरुक करने तथा मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार हेतु मानवाधिकार विषय पर सोलहवीं राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता (Debate Competition) का आयोजन पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में किया गया।
राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय
“क्या राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किये बिना सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकारों का पालन किया जा सकता है?” पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
इससे पूर्व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम चरण में जनपद / पीएसी वाहिनीओं एवं द्वितीय चरण में परिक्षेत्र/पीएसी मुख्यालय स्तर पर कराया गया था। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में गढवाल परिक्षेत्र से 06, कुमांऊ परिक्षेत्र से 04 एवं पीएसी मुख्यालय से 06 कुल 16 प्रतिभागियो का तृतीय / राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है।
प्रतियोगिता का संचालन अमित श्रीवास्तव द्वितीय, पुलिस अधीक्षक, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में श अनिल रतूड़ी, ( आयुक्त, सेवा का अधिकार आयोग, उत्तराखण्ड) अध्यक्ष निर्णायक मण्डल, पुष्पक ज्योति, (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक) एवं श्रीमती विमला गुंज्याल, (पुलिस महानिरीक्षक पी एण्ड एम / कारागार, उत्तराखण्ड) सदस्य निर्णायक मण्डल उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक की गरिमामय उपस्थित रही।
उक्त विषय पर पक्ष एवं विपक्ष पर बोलने वाले प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत विषयवस्तु प्रस्तुतिकरण वाकपटुता की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही वर्तमान परिवेश में मानवाधिकारों की महत्ता एवं पुलिस द्वारा उनके संरक्षण की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया:-
1- ला0ना0 694 अर्जुन कालाकोटी, 31 वीं वाहिनी पीएसी (पक्ष) – प्रथम
2- हे0का 06 ना0पु0 रज्जी कौर, टिहरी गढवाल –द्वितीय (पक्ष)
3- का0 4196 उपेन्द्र ईष्टवाल, एसडीआरएफ – तृतीय (विपक्ष)
4- ला0ना0 2254 हेमचन्द आर्य, 46वीं वाहिनी पीएसी – तृतीय (पक्ष)
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पारितोषिक एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगिता में सवार्धिक अंक प्राप्त करने वाले गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम को चल बैजयन्ती ट्राफी (Running Trophy) प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के दौरान श्रीमती जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक, चक्रधर अंथवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अजय रावत, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245