अविकल उत्तराखण्ड
चकराता। त्यूणी तहसील में हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गयी। सीएम धामी, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, मुन्ना सिंह चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया।
गौरतलब है कि गुरुवार को त्यूणी में सिलेंडर फटने से एक चार मंजिला मकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग में झुलसे घर में चार मासूम फंस गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि चारों मासूमों को बचाया नहीं जा सका। घर में रखे चार सिलिंडर फटने से आग और भी भड़की। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर जमा हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका मौके के लिए रवाना हो गई है जिलाधकारी ने बताया है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।
जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि जिस भवन में आग लगी वह लकड़ी का बना हुआ था और ऐसी भी जानकारी आ रही है कि एक के बाद एक चार सिलेंडर जो घर में रखे गए थे उनमें आग धमाके के बाद लगी । जिससे स्थिति और बिगड़ गई पूरा पुलिस प्रशासन रेस्क्यू के काम में जुटा हुआ है
आज विकासखंड चकराता के तहसील त्यूणी हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूम बच्चों की हुई दुःखद मृत्यु का समाचार बेहद ही पीड़ादायक है।
मैं ईश्वर से हादसे के मृतकों की आत्मशांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।। सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवारों को तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान करते हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को यथोचित मुआवजा तथा अग्निकांड में हुए नुकसान की यथाशीध्र क्षतिपूर्ति दे।
:~ प्रीतम सिंह (विधायक-चकराता)
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245