पेपर लीक इफ़ेक्ट – एसटीएफ की क्लीयरेंस पर टिका लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का भविष्य

आयोग ने वन आरक्षी/पुलिस आरक्षी /पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 /अग्निशामक परीक्षाओं के बाबत अपनी स्थिति साफ की

..तो पुलिस मुख्यालय ने आयोग के अनुरोध को अनदेखा कर परिसर तैनात नहीं की गोपनीय खुफिया इकाई

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार/देहरादून। पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में बैकफुट पर आए लोक सेवा आयोग ने साफ किया कि एई/ जेई एवं प्रवक्ता की भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध पुष्ट सूचना मिलने पर ही आयोग द्वारा फैसला किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति से साफ हो रहा है पुलिस मुख्यालय ने खुफिया यूनिट की तैनाती के आयोग के अनुरोध को इग्नोर किया। आयोग ने अगस्त में परिसर में गोपनीय ढंग से खुफिया इकाई की तैनाती का अनुरोध किया था। बहरहाल, पेपर लीक होने से आयोग, शासन व बेरोजगार अभ्यर्थियों में विशेष हलचल मची हुई है।

शुक्रवार को आयोग की ओर से बाकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन आरक्षी/पुलिस आरक्षी /पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 /अग्निशामक परीक्षाओं के बाबत स्थिति साफ की।

आयोग का कहना है कि 2021 में पुलिस आरक्षी /पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 /अग्निशामक की परीक्षाएं हुई थी। इनका रिजल्ट अंतिम चरण में है। लिहाजा, एसटीएफ के क्लीयरैंस के बाद हो आयोग कार्यवाही करेगा।

जबकि 22 जनवरी 2023 को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा के संदर्भ में भी एसटीएफ की सूचना के बाद ही आयोग निर्णय लेगा।

आयोग ने कहा कि एसटीएफ द्वारा इन परीक्षाओं के संबंध में क्लीयरैंस (Clearance ) दिये जाने के बाद ही प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने हेतु आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी ।

..तो पुलिस मुख्यालय ने आयोग के अनुरोध को अनदेखा कर तैनात नहीं की खुफिया इकाई

आयोग के प्रेस नोट से यह भी जाहिर हो रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने आयोग परिसर में गोपनीय ढंग से सतर्कता एवं अभिसूचना इकाई तैनात नहीं की। इस मामले में आयोग ने 12 अगस्त को पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था। आज शुक्रवार की प्रेस विज्ञप्ति में एक बार फिर अपर मुख्य सचिव ,गृह विभाग से खुफिया इकाई की तैनाती के लिए अनुरोध किया।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की मूल प्रेस विज्ञप्ति

uttarakhand,Paper Leak Effect – The future of uttarakhand Public Service Commission examinations depends on the clearance of STF
  1. वन आरक्षी परीक्षा – 2022 को निर्धारित तिथि दिनांक 22 जनवरी, 2023 को आयोजित कराये जाने हेतु प्रश्नगत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एस०टी०एफ० के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। एस०टी०एफ० द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरैंस ( Clearance) दिये जाने के उपरान्त ही प्रश्नगत परीक्षा के आयोजन संबंधी आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी
  2. पुलिस आरक्षी /पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 / अग्निशामक परीक्षा – 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तैयारी अंतिम चरण पर है अतः प्रश्नगत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एस0टी0एफ0 के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। एस०टी०एफ० द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरैंस (Clearance ) दिये जाने के उपरान्त ही प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने हेतु आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी
  3. आयोग द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2022 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को आयोग परिसर में गोपनीय ढंग से सतर्कता एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई तैनात किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन से पुनः अनुरोध किया जा रहा है।
  1. कतिपय समाचार पत्रों में ए०ई० / जे0ई0 एवं प्रवक्ता की आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक के संबंध में सूचना प्रकाशित हुई है। प्रश्नगत परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने के एस०टी०एफ० से पुष्ट साक्ष्य प्राप्त होने के पश्चात् ही आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा
  2. पुनश्चः अवगत है कि आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को निरस्त की गयी। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जा रहा है तथा पूर्व में तद्दिनांक को निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा- 2022 दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *