पेपर लीक के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द, परीक्षा अब 12 फरवरी को होगी अब

संजीव चतुर्वेदी की पत्नी ऋतु गिरफ्तार. पेपर लीक का मास्टरमाइंड अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी निलम्बित, कुल 41 लाख 50 हजार बरामद

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सख्त कानून लेकर आएंगे– सीएम धामी

12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी

2021 में लोक सेवा आयोग की AE, JE व प्रवक्ता पद की भर्तियों का पेपर बेचने की पुष्टि हो चुकी है। ये पेपर 30 से 50 लाख में बेचे गए। लोक सेवा आयोग की इन भर्तियोंइन हुई गड़बड़ी के बाद अब किस एजेंसी से एग्जाम करवाएं जायँ, यह एक बड़ा सवाल है

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। पेपर लीक के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। है। यह परीक्षा अब 12 फरवरी को होगी। साथ ही गिरफ्तार अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। एसटीएफ ने संजीव की पत्नी ऋतु को भी गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में कुल पांच गिरफ्तारी हो चुकी है। अभियुक्तों के पास से 41 लाख 50 हजार नगद भी बरामद हुए।

इसके अलावा 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।

लोक सेवा आयोग ने गुरुवार की शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा- 2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना प्रदान की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० से वार्ता के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है। प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे।

इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है। अब उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।

अनुभाग अधिकारी की पत्नी ऋतु गिरफ्तार,41 लाख से अधिक नगदी बरामद


एस0टी0एफ0 की टीम ने पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखों की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।
वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


बरामदगी विवरण

  1. राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  2. संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  3. रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति

अभियोग में कुल गिरफ्तारी:- 05, कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये

आठ जनवरी को लेखपाल परीक्षा हुई थी। जब पता चला कि इस तरह से पेपर आउट किया गया है तो stf ने जांच की और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तआर कर लिया है। लोक सेवा आयोग ने भी त्वरित निर्णय लेते हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया है तथा पुनः परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध अविलंब और कार्यवाही होगी!परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित की जाएगी।परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शीघ्र ही हम सख्त कानून लेकर आ रहे हैं – पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री

Pls clik-पटवारी भर्ती से जुड़ी खबरें

लोक सेवा आयोग के सेक्शन अधिकारी ने लीक किया पटवारी परीक्षा का पेपर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *