…तो पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक ! STF के पास पहुंचा मामला

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने स्वीकार किया कि पुलिस जांच में गड़बड़ी का पता चला

लोक सेवा आयोग ने कराई थी परीक्षा

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। बीते रविवार को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक होने की खबरें सामने आ रही है। इस लीकेज को लेकर लोक सेवा आयोग व शासन में हड़कंप मच हुआ है। STF के पास मामला पहुंच गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

इस मामले में जब आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने भी माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की सूचना उन्हें पुलिस मिली है। देर शाम तक वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी।

इस प्रकरण के सामने आने से लोक सेवा आयोग की पारदर्शिता व शुचिता पर भी सवाल उठने लगे हैं

मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार जिले के कनखल थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से इस सम्बंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ताजातरीन पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन फोन पिक नहीं हुआ।

गौरतलब है कि uksssc भर्ती घोटाले के बाद कई भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दी गयी थी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था।

आयोग ने माना, पुलिस जांच में गड़बड़ी का पता चला

इस मामले में जब आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की सूचना उन्हें पुलिस मिली है। आयोग को पुलिस की जांच का इंतजार है । इसी के बाद आयोग आवश्यक कदम उठाएगा।

सचिव ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि पटवारी भर्ती में किस तरह की गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक इस मामले में वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *