पिस्टल व कारतूस समेत भाजपा विधायक के भाई की गिरफ्तारी से राजनीति गर्म

सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही -हरीश रावत, पूर्व सीएम

हरदा के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश-भाजपा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ
भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

गौरतलब है कि एसएसबी ने भारत-नेपाल बार्डर पर सतीश नैनवाल और ड्राइवर को
अवैध असलहा बारूद व चालीस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।

इधर, इस सनसनीखेज मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा के बीच तलवारें खिंच गयी है। शनिवार को आहूत प्रेस वार्ता में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए रानीखेत विधायक के भाई व  महिला अपराध के मामले में प्रदेश  सरकार पर हमला किया।

उन्होने कहा कि राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंच रहा है। सीमावर्ती इलाके में सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि बनबसा-नेपाल सीमा पर भाजपा विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। यह एक गंभीर मामला है। इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ये साधारण कारतूस नहीं है। ये विस्फोटक कारतूस है।

पूर्व सीएम ने कहा कि सोना डकैती के बाद हरिद्वार के व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसके विरोध में वह11 तारीख को वह पदयात्रा करेंगे।

हरदा के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश, निष्पक्षता से ही रही है कार्यवाही : भाजपा

भाजपा ने रानीखेत विधायक के भाई को लेकर हरदा के आरोपों को राजनैतिक लाभ के लिए सनसनी फैलाने कोशिश बताया है। प्रदेश प्रवक्ता  सुरेश जोशी ने पलटवार किया कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई अब तक हुई कानूनी कार्यवाही, पूरी तरह निष्पक्षता की पुष्टि करती है । वहीं गौकशी को लेकर कांग्रेस की सुविधावादी बयानबाजी पर कटाक्ष किया कि वे इधर उधर की बात न करें, जनता सीधे सीधे जानना चाहती है वे गौहत्यारों के पक्ष में क्यों खड़े हैं ।

पूर्व सीएम हरदा के आरोपों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि धामी सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है और बिना किसी भेदभाव के आवश्यक कार्यवाहियां हो रही हैं । भारत नेपाल सीमा की जिस घटना की बात वे कर रहे हैं वह भी इसी सच्चाई को तस्दीक करती है । वहां यदि कुछ भी गलत पाया गया तो मौके पर उचित कानूनी कार्यवाही हुई है और किसी को कोई भी विशेष तरजीह नहीं दी गई है। कांग्रेस की सरकारों की तरह । उन्होंने हरदा के माओवाद वाले बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा, बिना तथ्यों के सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए बड़े नेताओं का ऐसे आरोप लगाना उचित नहीं है । हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी पारदर्शिता और कड़ाई से काम कर रही है । जब भी कोई घटनाक्रम सामने आता है, उसपर तत्काल कार्यवाही की जाती है । इस मसले पर भी कानून अपना काम कर रहा है। लिहाजा प्रत्येक मुद्दे को राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से बयानबाजी करने से सभी को बचना चाहिए ।

क्या है मामला

उत्तराखंड के चम्पावत जनपद से नेपाल भारत के बनबसा बॉर्डर पर SSB की 57वीं वाहिनी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा से विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई सतीश नैनवाल है । ड्राइवर दिनेश चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उनका भाई उनसे अलग हल्द्वानी में रहता है..और सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होने अपने भाई से बातचीत की जिसमें उनके भाई ने बताया कि वह मजदूर लेने के सिलसिले में बनबसा बॉर्डर पर जा रहा था. लेकिन जल्दबाजी में उसने लाइसेंस पिस्टल को अपने पास रख दिया था। इसके बाद एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *