पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रही हाई-एल्टीट्यूड “नीति वैली एक्सट्रीम अल्ट्रा रन” (मई अंत प्रस्तावित) की तैयारियाँ तेज गति से आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्बयाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंसी लाल राणा, अतिरिक्त निदेशक, उप निदेशक (एडवेंचर), जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली सहित नीति घाटी के विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय हितधारकों ने प्रतिभाग किया।
पर्यटन सचिव ने आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नीति घाटी में उपलब्ध आवासीय व्यवस्थाओं का आकलन करते हुए निर्देश दिए कि दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, तकनीकी दलों एवं सहयोगी स्टाफ के लिए पर्याप्त, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान होम-स्टे की उपलब्ध क्षमता की समीक्षा की गई तथा सैनिक क्षेत्र में उपलब्ध संभावित आवासीय विकल्पों पर भी चर्चा हुई।
संस्कृति, पर्यावरण और समुदाय को केंद्र में रखकर होगा आयोजन
बैठक के दौरान रूट रेकी टीम द्वारा प्रस्तावित मैराथन मार्ग पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई, जिसमें मार्ग की कठिनाई, ऊँचाई, भौगोलिक परिस्थितियाँ तथा आपातकालीन सहायता व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
पर्यटन सचिव ने निर्देश दिए कि नीति घाटी के इतिहास, लोककथाओं, स्थानीय पर्व-परंपराओं, भूगोल एवं समुदायों पर आधारित प्रचारात्मक एवं सूचनात्मक पुस्तिकाएँ तैयार की जाएँ, ताकि प्रतिभागियों और पर्यटकों को घाटी की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान से परिचित कराया जा सके।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करते हुए सामुदायिक सहभागिता को आयोजन का प्रमुख आधार बनाने पर सहमति बनी। यह भी सुनिश्चित किया गया कि आयोजन पर्यावरण संरक्षण एवं जैव-विविधता के मानकों के अनुरूप संपन्न हो।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि नीति वैली एक्सट्रीम अल्ट्रा रन नीति घाटी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एडवेंचर पर्यटन और एथलेटिक्स के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
यदि आप चाहें तो मैं इसे सूचना विभाग शैली, वेबसाइट न्यूज़, या सोशल मीडिया रिलीज़ के अनुसार भी अलग-अलग संस्करणों में तैयार कर सकता

