Breaking- चाय बागान की 4 हजार बीघा से अधिक जमीन की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक

देहरादून जनपद में चाय बागान की 4 हजार बीघा से अधिक की जमीनों के खरीद-फरोख्त पर लगी रोक

अपर जिला अधिकारी ने देहरादून और विकास नगर के रजिस्ट्रार को दिये आदेश


आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी की शिकायत पर लिया संज्ञान

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में चाय बागान और सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मंगलवार 16 मई को अपर जिला अधिकारी डा. शिव कुमार बरनवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।

उन्होंने देहरादून और विकास नगर के सब रजिस्ट्रार को आदेश दिये हैं कि चाय बागान की विवादित भूमि की खरीद-फरोख्त रोक दी जाए। सोशल एवं आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी के अनुसार इस आदेश के बाद देहरादून और विकासनगर की पांच हजार बीघा भूमि की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी होगी।

जिला प्रशासन ने समिति का गठन कर की जांच शुरू

आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने देहरादून के लाडपुर, रायपुर इलाके की 350 बीघा चाय बागान की जमीन के मामले को उजागर किया था कि यह भूमि सीलिंग की है और कुछ भू-माफिया इस भूमि को खुर्द-बुर्द करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रशासन को शिकायत की थी। इसके बाद जब कार्रवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट की शरण ली।

हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये थे कि सीलिंग की जमीन को खरीद-फरोख्त पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाएं। जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक समिति का गठन कर जांच शुरू कर दी थी।

सरकार में निहित हो जायेंगी ये जमीनें

गौरतलब है कि चाय बागान की सीलिंग की जमीन विकासनगर और देहरादून में है। इस जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिये थे कि 10 अक्टूबर 1975 के बाद सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त नहंी की जा सकती है। 10 अक्टूबर 1975 के बाद चाय बागान की भूमि की जो खरीद फरोख्त हुई है वह स्वतः ही समाप्त हो जायेगी और जमीनें सरकार में निहित हो जायेंगी। यदि ऐसा हुआ तो जमीन सरकार की होगी। इसके बावजूद भूमाफिया इस जमीन को को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। एडवोकेट विकेश नेगी के प्रयासों से सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द होने से बचाया गया है। 

इन गांवों में स्थित है चाय बागान की भूमि


उप जिलाधिकारी, सदर
दिनांक 14 मई, 2023
देहरादून। उप जिलाधिकारी, 2-
विकासनगर ।
3- समस्त, सब रजिस्ट्रार देहरादून। समस्त सब-रजिस्ट्रार विकासनगर देहरादून।
विषय:- जनपद देहरादून के अर्न्तगत ग्रामीण सीलिंग से चाय बाग की छूट में प्राप्त भूमि के
कय-विक्रय के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विशयक श्री विकेश सिंह नेगी, एडवोकेट, चैम्बर नम्बर 1ए निकट शहीद स्मारक सिविल कोर्ट कम्पाउण्ड देहरादून के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र दिनांक रहित का सन्दर्भ ग्रहण करें। जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम जमनीपुर एटनबाग, बदामावाल, अम्बाड़ी, जीवनगढ़, एनफील्ड ग्रान्ट, ईस्टहोपटाउन, रायपुर, नत्थनपुर, चक रायपुर, आरकेडियाग्रान्ट, कांवली, हरबंशवाला, मिट्ठीबेहडी, मलुकावाला, खेमादोज, मोहकमपुर खुर्द, बंजारावाला माफी, लाडपुर के विभिन्न खसरा नम्बरों को चाय बाग भूमि मानते हुये ग्रामीण सीलिंग से छूट प्रदान की गयी है। उ०प्र०अधि० जो०सी०आरोपण 1960 की धारा 6 (1) घ 6(2). 6(2) के उलघन परिपेक्ष में उक्त भूमि के कय-विक्रय पर रोक लगाई जाती है।
अतः उपरोक्तानुसार पत्र की छायाप्रति इस आशय के साथ प्रेषित कि पत्र में वर्णित बिन्दुओं के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिष्चित करें। सलग्नक यथोपरि-
(डा० शिव कुमार बरनवाल )
अपर जिलाधिकारी (प्र0) देहरादून ।


डॉ शिव कुमार बरनवाल अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून की ओर से उप-जिलाधिकारी सदर देहरादून, और उप-जिलाधिकारी विकासनगर के साथ ही समस्त सब-रजिस्ट्रार देहरादून व समस्त सब-रजिस्ट्रार विकासनगर को आदेश जारी किये हैं।

इन आदेश के मुताबिक देहरादून जनपद के ग्राम जमनीपुर, एटनबाग, बदामावाल, अम्बाड़ी, जीवनगढ़, एनफील्ड, ग्रान्ट, ईस्टहोपटाउन, रायपुर, नत्थनपुर, चक रायपुर, आरकेडियाग्रांट, कांवली, हरबंशवाला, मिट्ठी बेहड़ी, मलुकावाला, खेमादोज, मोहकमपुर खुर्द, बंजारावाला माफी, लाडपुर, के विभिन्न खसरा नम्बरों को चाय बागान की भूमि मानते हुए ग्रामीण सीलिंग से छूट प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश अधिनियम जोत सीमा आरोहण 1960 की धारा 6 (10 घ और 6 (2) के उलघंन परिपेक्ष में उक्त भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगाई जाती है।

धिवक्ता विकेश सिंह नेगी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *