उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखें पूरा रिजल्ट
चयन परिणाम
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि सहायक लेखाकार परीक्षा -2022 के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण की अर्हकारी परीक्षा / अभिलेख सत्यापन सूची दिनांक 15 जून 2023 को निर्गत की गयी थी, जिसके क्रम में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 व दिनांक 10 जुलाई 2023 को किया गया एवं कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा दिनांक 28 अगस्त 2023 से 11 सितम्बर 2023 एवं दिनांक 19 सितम्बर 2023 को आयोजित की गयी । अभिलेखों के सत्यापन में उपस्थित एवं अर्ह अभ्यर्थियों तथा सहायक लेखाकार पद हेतु कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति धारित अभ्यर्थियों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में प्राप्त अंकों की प्रवीणता पर विचार करते हुए सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 का चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम (Merit ) में निम्नवत् घोषित किया गया है-


(2) रिट याचिका संख्या – 1761 of 2023 (S/S ) संगीता बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित अन्तरिम आदेश दिनांक 21.09.2023 के अनुपालन में याची का भी चयन परिणाम सीलबन्द लिफाफे में रखा गया है।
(3) उपरोक्त चयन परिणाम निम्न याचिकाओं में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन घोषित किया गया है-
- रिट याचिका संख्या- 556 of 2023 मुकेश कुमार भट्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य,
- रिट याचिका संख्या- 1062 of 2022 यशपाल सिंह तरागी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य,
- रिट याचिका संख्या-132 of 2023 अरविन्द कुमार बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य
- रिट याचिका संख्या-1098 of 2023 (S/S ) सरोज चौहान व अन्य बनाम गोविन्द बल्लभ पंत
कृषि एवं तकनीकि विश्वविद्यालय व अन्य
- रिट याचिका संख्या-1081 of 2023 (S/S ) अनुराग सुयाल व अन्य बनाम गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकि विश्वविद्यालय व अन्य
- रिट याचिका संख्या- 1761 of 2023 (S/S ) संगीता बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य (4) चयन परिणाम के क्रम में अभ्यर्थियों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक एवं विभागवार कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाईट पर प्रसारित कर दिये गये हैं।
-SD- (गिरधारी सिंह रावत )

