अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया है। उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा -2021 व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
चयन परिणाम
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा -2021 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 10 नवम्बर 2022 में सफल अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के योग से निर्मित मेरिट के आधार पर उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2021 के अंतर्गत श्रेष्ठता क्रम में निम्नवत अभ्यर्थियों का चयन किया गया है-
चयन परिणाम
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी- 2021 के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 09 सितम्बर 2022 को लिखित परीक्षा सम्पन्न कराई गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतु कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा (अंग्रेजी एवं हिन्दी ) दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को सम्पन्न हुयी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर समीक्षा अधिकारी पद हेतु श्रेष्ठता क्रम में निम्नलिखित 1. अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया जाता है-
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245