कुमुद माहरा की पहली पुस्तक तजुर्बा और हकीकत का विमोचन

प्रकाशन कंपनी पेपर 2पब्लिश ने हरिद्वार में सात लेखकों को सम्मानित किया

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। हाल ही में कुमुद माहरा की पहली पुस्तक ‘तजुर्बा और हकीकत’ का विमोचन किया गया।

पेपर2पब्लिश प्रकाशन कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साहित्य जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने कुमुद माहरा की पहली रचना की सराहना की।

लेखिका कुमुद माहरा ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं का कागज पर उतारने की कोशिश की है। उन्हें पाठकों की प्रतिक्रिया व सुझावों का इंतजार रहेगा।

कुमुद माहरा ने कोटद्वार व नैनीताल के स्कूली दिनों से ही लिखना शुरू कर दिया था। मौजूद समय मदन कुमुद अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रही है।

विमोचन समारोह का आयोजन पेपर2पब्लिश के संस्थापक और युवा लेखक मनन वर्मा के निवास पर हुआ। इस मौके पर रायवाला आर्मी स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती कप्तान दीक्षा शर्मा , ज्वाला प्रसाद, अभिनंदन गुप्ता , श्रीमती नीता नैय्यर , अभिनेता व मॉडल अमन सिखोला और हर्ष वर्मा उपस्थित रहे।

पुस्तक विमोचन के बाद, पेपर2पब्लिश द्वारा प्रकाशित लेखकों ने एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया । साथ ही सात लेखकों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *