अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है।
तबादले की सूची जारी की है। आईपीएस नीलेश आनंद को आईजी पीएसी की नई जिम्मेदारी दी है।
आईपीएस योगेंद्र रावत को आईजी कार्मिक के साथ आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी भी मिली है।
आईपीएस तृप्ति भट्ट को गृह एवं कारागार विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।
निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक, SDRF की जिम्मेदारी दी गयी है।


आदरणीय महोदया,
कार्यहित में आपको ‘अपर सचिव, गृह एवं कारागार विभाग, उत्तराखण्ड शासन’ का प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
2-
कृपया नवीन पदभार ग्रहण करते हुये तद्विषयक आख्या कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
भवदीय,

