अविकल उत्तराखंड
तिरुचिरापल्ली,तमिलनाडु। डायमंड जुबली स्काउट गाइड जम्बूरी में उत्तराखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित जम्बूरी में देश-विदेश के 15 हजार स्काउट-गाइड ने हिस्सा लिया।

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 189 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडरों की प्रादेशिक टीम ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता जंबूरी में मुख्य कंटिजेंट लीडर वीरेंद्र सिंह बिष्ट स्काउट विभाग स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर स्क0 एवं गाइड विभाग के कंटिजेंट लीडर श्रीमती अंजलि चंदोला स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर गाइड के नेतृत्व में उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड संस्था के कर्मठ स्काउट गाइड रोवर रेंजर और यूनिटलीडरों के संयुक्त प्रयास से उत्तराखंड राज्य ने विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रतिभाग किया तथा कैंप क्राफ्ट स्काउट ,स्टेट गेट, स्काउट सहित 12 गतिविधियों में A ग्रेड प्राप्त किया।
इस जंबूरी में भारतवर्ष से कुल लगभग…15000… स्काउट गाइडों ने प्रतिभाग किया ।

अन्य देशों क्रमशः मलेशिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल,सऊदी अरब और बंग्लादेश के लगभग 100 स्काउट्स और गाइड्स ने प्रतिभाग किया।

जिला पौड़ी के कॉन्टिनेंट लीडर रूप चंद्र लखेड़ा ने बताया कि जनपद पौड़ी के दस स्काउट व आठ गाइड ने इस जंबूरी में प्रतिभाग किया।


