होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी पद के आवेदन पत्रों की हुई स्क्रूटनी,देखें सूची

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारी पद हेतु निरस्त आवेदन किए गए होम्योपैथिक चिकित्सकों की सूची जारी की।

देखें सूची, कुछ आवेदन रिजेक्ट किये गए,

होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के अभ्यर्थियों के आवदेन पत्रों की स्क्रूटनी के उपरान्त अनर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची

उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या: उ0चि०से०च० बो० / परी० (होम्यो०चि०अधि०) / 05/2021-22/539, दिनांक 09 जून, 2022 के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के बैकलॉग सहित 24 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन प्रसारित किया गया था जिसमें अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 05 जुलाई, 2022 (मंगलवार) निर्धारित की गई थी।

2 चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के पश्चात् विज्ञापन में प्रकाशित वांछित अर्हता पूर्ण न होने के कारण अनर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। कतिपय अभ्यर्थी होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तराखण्ड में स्थाई रूप से पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र, जो कि ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 05 जुलाई 2022 तक वैध /नवीनीकृत हो, पंजीकृत नहीं होने के कारण या संलग्न न करने के कारण अनर्ह घोषित किए गये हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी निरस्तीकरण के विरूद्ध अपना प्रत्यावेदन देना चाहें तो वे अभिलेख सहित स्थिति स्पष्ट करते हुए आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, जिस पद हेतु आवेदन किया गया है, का नाम तथा अभिलेख का विवरण ( पठनीय) बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए प्रारूप ( प्रारूप हेतु सूची के अन्त में परिशिष्ट ‘क’ सलंग्न) के साथ संलग्नक सहित बोर्ड की ई-मेल ukmssbexam@gmail.com पर दिनांक 01 जून, 2023 (बृहस्पतिवार) से 14 जून, 2023 (बुधवार) समय रात्रि समय 23.59.59 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं।

तत्पश्चात् प्राप्त प्रत्यावेदन का निस्तारण करते हुए विज्ञापित पद हेतु वांछित शैक्षिक अनुभव एवं अन्य अर्हताओं के सम्बन्ध में त्रुटि / कमी पायी जाती है तो उसका अभ्यर्थन अन्तिम रूप से निरस्त किया जा सकता है। प्रत्यावेदन मात्र मेल के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से एवं निर्धारित तिथि एवं समय के उपरान्त किसी भी माध्यम से प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा । अभ्यर्थी प्रत्यावेदन प्रेषित करते समय ध्यान रखें कि प्रत्यावेदन हेतु भेजे जाने वाले निर्धारित प्रारुप तथा संलग्नकों को स्पष्ट स्कैन कर पी0डी0एफ0 प्रारूप ( PDF format) में ही प्रेषित करें। अनर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची निम्नलिखित तालिका में दी गयी है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *