देखें मृतकों के नाम- चार पर्यटक दिल्ली, बंगलुरू व हैदराबाद के
आदि कैलाश से लौट रहा वाहन गहरी खाई में गिर गया था
8 अक्टूबर को भी इसी मार्ग में एक वाहन पर चट्टान टूटने से सात लोगों की दबकर मृत्यु हो गयी थी
अविकल उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ । एसडीआरएफ ने धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृत पर्यटकों के शव गहरी खाई से निकाले।
इनमें 4 पर्यटक दिल्ली, बंगलुरू व हैदराबाद के थे जबकि दो स्थानीय निवासी थे।
आदि कैलाश से यात्रियों को ला रही जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी थी।
स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से उक्त घटना की जानकारी मिलते ही HC मनोज धोनी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई थी। aadi kailash
वाहन (UK04-TB 2734) में कुल 06 लोग सवार बताए गए,जो आदि कैलाश यात्रा हेतु आये थे। इनमें से 02 स्थानीय निवासी थे। दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते तददिनाँक रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नही हो पाया था।
बुधवार, 25 अक्टूबर को SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। और सभी छह शव खाई से निकाले।
SDRF टीम ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाई में उतरकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए सभी शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को भी इसी मार्ग में एक वाहन पर चट्टान टूटने से सात लोगों की दबकर मृत्यु हो गयी थी।
हाल ही में पीएम के आदि कैलाश के दौरे इए बाद पर्यटकों का इस इलाके की ओर रुझान बढ़ने लगा है लेकिन रास्ता बेहद खतरनाक होने से दुर्घटनाओं का हमेशा डर बना रहता है।
वाहन सवार लोगों का विवरण
1-सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष , निवासी बंगलुरू
2-नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष, निवासी हैदराबाद
3-मनीष मिश्रा, 48 वर्ष
4-प्रज्ञा, 52 वर्ष, निवासी दिल्ली
5-हिमांशु कुमार, 24 वर्ष , निवासी धारचूला पिथौरागढ़
6- विरेन्द्र कुमार, 39 वर्ष, निवासी धारचूला पिथौरागढ़
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245