विभागीय पदोन्नति पर सचिव स्वास्थ्य का आभार जताया

हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने 25 मार्च तक कार्य बहिष्कार स्थगित किया

प्रभारी महानिदेशक के खिलाफ आक्रोश

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने शनिवार की देर रात देर रात्रि हुए प्रमोशन पर विभागीय सचिव डॉ आर राजेश कुमार का आभार जताया।

शनिवार को सोपान पदों पर विभागीय चयन समिति के माध्यम से 01 कार्मिक का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर, 02 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व 21 प्रशासनिक अधिकारी कुल 23 कार्मिकों की पदोन्नति आदेश जारी किये गये। (नीचे देखें प्रमोशन सूची)

  उत्तराखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जारी आन्दोलन के क्रम में शनिवार को संगठन की जूम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों व सम्मानित सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सर्वप्रथम प्रान्तीय अध्यक्ष रजनी रावत ने डा० आर. राजेश कुमार , सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य का आभार व्यक्त किया । और कहा कि उनके हस्तक्षेप के फलस्वरूप यह निर्णय हुआ।

बैठक में शेष दो पद सोपानों पर यथा प्रधान सहायक व वरिष्ठ सहायक की लगभग 113 पदों पर पदोन्नति होनी शेष है। इसके अतिरिक्त अधिसंख्यक कार्मिकों का शासन से पूर्व प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 2018 से समायोजन हेतु लम्बित कार्यवाही भी होनी शेष है । कनिष्ठ सहायक के पदों पर समायोजन आदेश भी जारी होने है।

संगठन की कार्यकारिणी द्वारा कल देर रात्रि को पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ होने के कारण एवं अन्तिम अह्रता प्राप्त कार्मिक की पदोन्नति प्रदान करने के लिए कार्य बहिष्कार अस्थायी रुप से 25 मार्च तक स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। संगठन ने चेतावनी देते हुये स्पष्ट किया किया यदि 25 मार्च तक शेष पदोन्नति आदेश व समायोजन आदेश जारी नहीं किये गये तो 26 मार्च को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी।  27 मार्च से पुनः आन्दोलनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

इसके अतिरिक्त जूम बैठक मे समवेत स्वर में महानिदेशालय द्वारा संगठन की मांगों के सम्बंध में गलत व्यख्या करने पर आक्रोश व्यक्त किया कि कार्मिक मनमानी पोस्टिंग की मांग कर रहे हैं।  जबकि वास्तविक मांग यह है कि अन्य संवर्गो यथा चिकित्सक एवं पैरामेडिकल संवर्गो की भान्ति पहले समस्त पदोन्नतियां की जायें और फिर पोस्टिंग /तैनाती दी जाये ।

क्योंकि बच्चों की परिक्षाओं और वित्तीय वर्ष के क्लोजिंग होने के कारण यह व्यहारिक तथा उचित मांग है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रभारी महानिदेशक संगठन व कार्मिकों की मांगों को गलत ढंग से मीडिया में रख रही हैं ।


जूम बैठक के अन्त बैठक का कार्यवृत जारी करते हुये अभी तक आन्दोलन के विभिन्न चरणों में कार्य बहिष्कार में घटक संगठनों फेडरेशन एवं कर्मचारी-शिक्षक संगठन के द्वारा दिये गये अपेक्षित सहयोग एवं माननीय गणों द्वारा दिये मार्गदर्शन के लिए अत्यधिक आभार व्यक्त किया।

Pls clik

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare