मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिसर में गंदगी देखकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति गंभीरता का संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बस यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने CCTV कैमरों व निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने, साफ–सफाई, पेयजल, शौचालय और अन्य यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। सीएम ने यात्रियों से फीडबैक भी लिया।

इसके साथ ही सीएम ने हेल्प डेस्क और फीडबैक सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने तथा यात्रियों को समयबद्ध सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर सचिव भी मौजूद रहे।


