जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति के चुनाव में जगजोत कौर, अमित पाल, कुनाल ग्रोवर एवं मयंक रावत विजयी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालयमें जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति देहरादून के चुनाव में 4 गैर सरकारी सदस्य चुने गए। 45 गैर सरकारी सदस्यों में से 5 प्रत्याशी ने चुनाव के लिए नामांकन किया था। कुल सदस्यों में से 34 ने मतदान किया।
चुनाव में श्रीमती जगजोत कौर को 21, अमित पाल को 22, कुनाल ग्रोवर को 23, मयंक रावत को 21 एवं कुलबीर सिंह को 14 वोट मिले।

