
प्रारजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून भावि/ सा-158/2023-24 दिनांक 21.7.2003 के कम में श्री सन्दीप सेमवार, फार्मेसिस्ट राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय किमाणा धोती को भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून में “सहायक रजिस्ट्रार के रिक्त पद पर नियमित होने नितान्त अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत तैनात किया जाता है। श्री सेमवाल का वेतन भारतीय चिकित्सा परिषद में सहायक रजिस्ट्रार के
रिक्त पद के विरुद्ध आहरित किया जायेगा। इस हेतु उन्हें कोई अन्य भत्ते अनुगन्ध नहीं होंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245