प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनात महिला कर्मी ने सदस्य सचिव आईएफएस सुशांत पटनायक पर लगाये उत्पीड़न के गम्भीर आरोप
देखें आदेश, लिखित शिकायत पर सीएम के निर्देश के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आईएफएस सुशांत पटनायक को हटाया
डीएम दून व शासन की कमेटी करेगी जांच
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी को महिलाकर्मी के उत्पीड़न की सजा मिल गयी। उत्पीड़न की यह कहानी बड़े दरबार तक पहुंची। और सीएम धामी के विशेष निर्देश के बाद आरोपी आईएफएस को वन मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।
मामले की जांच डीएम सोनिका को सौंपने के अलावा शासन स्तर पर कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर गठित बिशाखा समिति भी आईएफएस पर लगे आरोपों की जांच करेगी।
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भाजपा नेता की पुत्री के साथ हुई इस घटना के बाद सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई। इस मुद्दे पर आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को आईटी पार्क स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में भी जमकर हंगामा काटा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत एक महिला कर्मी ने आईएफएस व सदस्य सचिव सुशांत पटनायक पर छेड़छाड़ व उत्पीड़न की लिखित शिकायत की। शिकायती पत्र में पटनायक पर गंभीर आरोप लगाए गए। कार्यस्थल पर उत्पीड़न से जुड़े गंभीर मामले की पुलिस व शासन के स्तर पर तत्काल मामले की पुष्टि की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरा मामला सीएम दरबार तक पहुँचाया। सीएम धामी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। और एकाएक बदले घटनाक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव व मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक को मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया ।
सीएम के कड़े निर्देश के बाद प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि पीड़ित महिला कर्मी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है।
यह आदेश प्रमुख सचिव आर के सुधांशु की ओर से 25 जनवरी को जारी किए गए। वरिष्ठ आईएफएस को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
कार्यालय आदेश
एतत्द्वारा श्री सुशान्त कुमार पटनायक, भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग), मुख्य वन संरक्षक व सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून को तत्काल प्रभाव से शासन के अग्रिम आदेशों तक प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है।
(रमेश कुमार सुधांशु) प्रमुख सचिव ।
संख्या एवं दिनांक-तदैव।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245